लखीसराय, जून 30 -- बड़हिया, एक संवाददाता। वीरुपुर थाना क्षेत्र के ऐजनीघाट गांव में खेत जोतने के दौरान दो सगे भाइयों पर कुछ लोगों द्वारा जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल भाइयों की पहचान राहुल कुमार व पवन कुमार के रूप में हुई है। घटना शनिवार के शाम की बताई गई है। थाना को प्राप्त आवेदन अनुसार जब दोनों भाई खेत जोतने में व्यस्त थे। उसी दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में पवन कुमार को गंभीर चोटें आई है, जिस कारण उसके सिर पर दर्जन भर से अधिक टांके लगाए गए हैं। जबकि राहुल कुमार का हाथ टूट गया है। दोनों को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के बाद उन्हें थाने लाया गया। पीड़ित पक्ष ने वीरूपुर थाना में विजय महतो समेत उसकी पत्नी और तीन बेटे सतीश, अमित और नीती...