लातेहार, जुलाई 19 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के केड़ पंचायत के कारीमाटी तेतर टोला में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर पलट गई। जिससे ट्रैक्टर चालक चंदन सिंह की दब कर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चंदन सिंह अपने ही गांव के दिलेश्वर यादव के टैक्टर से भवरलंगा टोला के सुखाडी उरांव के खेत में धान रोपनी करने के खेत तैयार कर रहा था,लेकिन खेत मे अधिक पानी होने के कारण दलदल की स्थिति हो गई थी। इसी बीच टैक्टर खेत के दलदल में फंस गई और उसे निकालते वक्त ट्रैक्टर पलट गई। ट्रैक्टर का चारों चक्का ऊपर हो गया और चालक उसके नीचे दब गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना पर मिलने पर आसपास के लोग जुट गए और चालक को बचाने का प्रयास किया। लेकिन टैक्टर चालक को नहीं बचाया जा सका। घटना की सूचना छिपादोहर थाना को दी गई। थाना प्रभारी धीरज कुमार सि...