दुमका, जुलाई 1 -- दुमका, प्रतिनिधि।मुफस्सिल थाना अन्तर्गत गोलपुर गांव में खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गई। मृतक सतीश मरांडी (41) बगल गांव शहरघाटी का निवासी था। परिजनों का कहना कि वह सोमवार सुबह में ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने के लिए निकला था। खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसमें दबने से उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चालक सतीश मरांडी के जीवित होने की आस में पीजेएमसीएच लेकर आए, पर चिकित्सक ने चालक को मृत घोषित कर दिया। नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया और उसके परिजनों को सौंप दिया। मृतक के तीन बच्चे है। दो बेटी और एक पुत्र है। घटना के बाद उसकी पत्नी एवं बच्चे अस्पताल परिसर में बिलख-बिलखकर रो रहे थे। मृतक ही घर का एक कमाऊ सदस्य था। नगर थाना की पुलिस ने परिजनों...