अररिया, नवम्बर 30 -- रानीगंज। एक संवाददाता। बौसीं थाना अंतर्गत घघरी पंचायत के लटहरी गांव में शनिवार की शाम खेत जोतने के दौरान ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर ( खेत जोतने का उपकरण) कीचपेट में आने से 35 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी। मृतक अब्दुल कबीर बौसीं थाना क्षेत्र के लटहरी गांव निवासी स्व अब्दुल कलाम का बेटा था। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति ट्रैक्टर से खेत जोत रहा था, इस दौरान अब्दुल कबीर खेत के मेढ़ पर बैठा था। तभी ट्रैक्टर चालक तेजी से गाड़ी पीछे किया। इस बीच मेढ़ पर बैठे अब्दुल कबीर को अपनी चपेट में ले लिया। रोटावेटर की चपेट में आने से अब्दुल कबीर के शरीर के चिथड़े उड़ गए। इस बीच हल्ला होने पर गांव के लोग जुटे। लोगों ने मृतक के शरीर के अवशेष को एक जगह एकत्रित किया। इधर सूचना मिलने पर मौके पर बौसीं पुलिस पहुंचकर शव क...