बक्सर, जुलाई 2 -- इटाढ़ी। स्थानीय नगर पंचायत अंतर्गत पकड़ी गांव में हुई मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया। इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पुलिस के अनुसार गांव के लालमोहन सिंह का पुत्र सुभाष कुमार गुमटीनुमा दुकान पर बैठा था। तभी, गांव के बालेश्वर यादव, शंभू यादव, आकाश कुमार सहित 11 लोग लोहे के रॉड और लाठी-डंडे से लैस होकर आए और खेत जोतने लगे। विरोध करने पर उनलोगों ने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें वह जख्मी हो गया। इस घटना को लेकर थाने में 11 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...