फिरोजाबाद, अगस्त 8 -- थाना नगला सिंघी क्षेत्र में शुक्रवार प्रात खेत जोतते समय हाई टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। थाना नगला सिंधी के गांव नगला आम निवासी 42 वर्षीय करन पाल पुत्र हर प्रसाद ट्रैक्टर द्वारा खेतों में जुताई का काम करता था। वह शुक्रवार सुबह इसी थाना क्षेत्र के गांव लाघई निवासी मोहन सिंह का खेत जोत रहा था। इस दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटा पड़ा था। इसकी चपेट में करनपाल आ गया तथा उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। खबर मिलने पर करनपाल के परिजन भी पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...