बदायूं, मार्च 12 -- क्षेत्र के गांव कासिमपुर में खेत से वापस लौट रहे किसान को कुछ लोगों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि किसान के पास रखे 32 हजार 300 रुपये छीन लिए और ट्रैक्टर को भी अपने साथ ले गए। पीड़ित ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई है। गांव के रहने वाले केशपाल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपना ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने गया था। खेत जोतकर जब वह वापस घर लौट रहा था, तभी रास्ते में पड़ोसी गांव मोंगर के कुछ लोगों ने उसे घेर लिया। आरोपियों ने तमंचा दिखाकर डराया-धमकाया और किसान के पास रखे 32,300 रुपये छीन लिए। इसके बाद उन्होंने ट्रैक्टर की चाबी छीनकर पीड़ित को धक्का देकर गिरा दिया और ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की ह...