सिद्धार्थ, जुलाई 27 -- डुमरियागंज/बयारा, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के देईपार गांव में खेत की जुताई के दौरान शुक्रवार शाम एक प्राचीन मूर्ति मिली। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। करीब तीन फीट लंबी पत्थर की मूर्ति मिलने की सूचना पर भवानीगंज पुलिस ने भी मौके का जायजा लिया। मूर्ति पत्थर की बताई जा रही है। जो देर शाम से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। देईपार गांव निवासी शिवपूजन यादव अपने बटाई खेत में धान की रोपाई के लिए ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। तभी कल्टीवेटर में कुछ टकराने की आवाज आने पर रोक कर देखने लगा। उन्हें पत्थर जैसा कुछ दिखाई दिया। जिसे बाहर निकाल कर एक पेड़ के नीचे रख दिया। वहां बकरी चरा रहा सुखराम उर्फ चिक्कू ने जब देखा तो मिट्टी साफ करने पर करीब 3 फीट की प्राचीन मां पार्वती देवी की प्रतिमा दिखाई दी। खबर फैल...