भागलपुर, नवम्बर 25 -- गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव के समीप बहियार में अज्ञात अपराधियों द्वारा शाम के समय खेत जुताई के दौरान गोलीबारी कर दहशत फैला दी गई। इस गोलीबारी में चालक और खेत मालिक ने किसी तरह जंगल में छिपकर जान बचाई। घटना को लेकर खेत मालिक के पुत्र द्वारा गोपालपुर थाने में आवेदन देने की बात कही गई है। जानकारी के अनुसार डुमरिया गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक दीप नारायण मंडल के पुत्र चंद्रशेखर मंडल द्वारा खेत जुताई करवाई जा रही थी। इसी बीच कुछ अपराधी झाड़ी से निकलकर गोलीबारी करने लगे। घटना के बाद दहशत का माहौल है। चंद्रशेखर मंडल ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस को लिखित सूचना दे रहे हैं। मेरी जमीन मेरे पिताजी के नाम से चार एकड़ है। पिछले कई वर्षों से जमीन मेरे दखल में है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से जमीन पर कब्जा करना ...