कौशाम्बी, नवम्बर 19 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद सिराथू तहसील के समीप मंगलवार की शाम पैदल खेत जा रहे युवक को सांड़ ने हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सिराथू के नया नगर मोहल्ला निवासी 31 वर्षीय छोटू पुत्र कुंवारे किसानी करते थे। मंगलवार की शाम वह पैदल खेत जा रहे थे। स्थानीय तहसील के सामने छुट्टा मवेशी (सांड़) ने उनके ऊपर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सांड़ ने उनको पटक-पटककर मारा। मौके पर रहे लोगों ने लाठी पटककर किसी तरह सांड़ को खदेड़ा। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिवारीजनों ने गंभीर रूप से जख्मी युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया। हालांकि, परिवार वालों ने उनको सिराथू के...