कटिहार, जनवरी 28 -- आजमनगर। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के यूड़ाना मडिया गांव में खेत जा रहे युवक को धारदार हथियार से गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक खेत जाने के दौरान पंकज मंडल को कुछ लोगों ने घेरकर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। पंकज मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी को गांव के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आजमनगर में भर्ती कराया। परिजनों के अनुसार पंकज खेत में काम करने जा रहा था। गांव के ही तीन लोगों द्वारा धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया गया। जख्मी हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उक्त मामले में जख्मी युवक के पिता सुखदेव मंडल के द्वारा आजमनगर थाने में आवेदन देकर प्रहलाद शर्मा मुन्ना शर्मा तथा एक महिला को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कराया गया है। जख्मी युवक की हालत गंभीर देख चि...