लखीमपुरखीरी, जून 23 -- मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव कोटनाथ में पुरानी रंजिश के चलते एक दंपति को खेत पर जाते समय दबंगों ने राह में घेर कर लाठी डंडों से पिटाई कर दी है। ससुर की शिकायत पर पुलिस ने पिता पुत्र और एक अज्ञात समेत चार के खिलाफ मामले में केस दर्ज कर लिया है। गांव कोटनाथ निवासी मोहर सिंह ने शिकायती पत्र लेकर बताया उसका बेटा प्रताप अपनी बहू संध्या को सुबह 5 बजे करीब शौच कराने खेत पर ले जा रहा था तभी मौका पाकर गांव के सचिन, मीरुत, ओम प्रकाश और फिरोज ने गड़ाबंदी कर घेर कर लाठी डंडों से पिटाई करने लगे चीख पुकार सुन कर बचाने आए उसके परिजनों की भी पिटाई कर दी है। सूचना पर पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर सभी नामित आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...