फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 9 -- फर्रुखाबाद। घर से साइकिल पर सवार होकर खेत की ओर जा रहे एक ग्रामीण को स्कूली बस ने टक्कर मार दी इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बघौना निवासी दिनेश चन्द्र सुबह साइकिल से फर्रुखाबाद रोड स्थिति खेतों की ओर जा रहे थे तभी फर्रुखाबाद रोड पर पीपल के पेड़ के पास नवाबगंज की ओर से आ रही एक स्कूल बस ने दिनेश चन्द्र की साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दिनेश चन्द्र साइकिल समेत सड़क पर गिरकर घायल हो गए। शोर सुनकर खेत पर काम कर रहे पुत्र देवेश कुमार मौके पर पहुंच घायल पिता दिनेश चन्द्र को फर्रुखाबाद के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। थाना पुलिस को पुत्र देवेश कुमार ने घटना की तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...