प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 1 -- कुंडा, संवाददाता। सुबह घर से खेत जाने को निकले वृद्ध का शव शाम को घर से दूर गड्ढे में पाया गया। गांव के चरवाहे मवेशियों को नहलाने दुअर नाले पर गए तो वृद्ध का शव गड्ढे में देखा। कुंडा के मनऊ का पुरवा मौली गांव निवासी 60 वर्षीय दुर्गा प्रसाद धुरिया की शादी नहीं हुई थी। उसे कम दिखता था। वह अपने भतीजे गुड्डू के साथ रहता था। शनिवार सुबह वह गांव के बाहर खेतों की ओर चला गया। बताते हैं दुअर नाले के पास मिट्टी निकालने को जेसीबी से खोदे गए सूखे गड्ढे के पास शौच के दौरान असंन्तुलित होकर गिर गया। वह गड्ढे से निकल नहीं पाया। निर्जन स्थान पर उसे किसी ने देखा भी नहीं। शाम को गांव के चरवाहे मवेशियों को नहलाने दुअर नाले की ओर गए तो गड्ढे में दुर्गा प्रसाद का शव पड़ा देखा। परिजनों को खबर दी तो लोग पहुंचे और शव बाहर निकालकर घर ले ...