बिजनौर, सितम्बर 15 -- गुलदार का आतंक चरम पर है। अब खेत नहीं अपने घरों पर भी लोग सुरक्षित नहीं है। गुलदार बच्चों को घरों से उठाकर ले जा रहा है। गुलदार आबादी में घुस आया है। गुलदार का इतना डर है कि जिला मुख्यालय पर भी लोग शाम होते ही अपने बच्चों को घरों से बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। गुलदार की बढ़ी संख्या जिले के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। शिकार की तलाश में गुलदार अब आबादी के निकट पहुंच गया है। बच्चों को घर से उठाकर ले जा रहा है। रविवार को गुलदार ने नजीबाबाद क्षेत्र के गांव इस्सेपुर निवासी महेन्द्र की पत्नी मीरा को घर के पास ही जंगल में घास काटते समय हमला कर मार दिया। इतना ही नहीं गुलदार 9 सितम्बर की रात 8 वर्षीय हर्षित को घर से खींचकर गन्ने के खेत में ले गया था। इससे पहले भी गांवों में घरों के पास पहुंचकर गुलदार बच्चों पर हमले क...