सासाराम, जुलाई 19 -- काराकाट, हिन्दुस्तान टीम। कच्छवां थाना क्षेत्र के मंगरांव गांव से गुरुवार दोपहर खेत घुमने गए किसान का शव बरामद किया गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। बताया जाता है कि स्व. केशो सिंह के 62 वर्षीय पुत्र शिव नारायण यादव रोज की तरह खेत में कृषि कार्य के लिए निकले थे। शाम ढलने पर जब वे नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने उनकी खोजबीन की। रात भर उम्मीद और बेचैनी के बीच हर पगडंडी और खेत की मेड़ पर तलाश चलती रही। वहीं शुक्रवार सुबह फिर से खोजबीन तेज हुई, तब गांव के समीप निगराइन (बाहा) के पास झाड़ियों में उनका शव फंसा हुआ मिला। किसान की मौत की खबर सुनकर उनके परिजनों के बीच चीख-पुकार मच गई। वहीं गांव का माहौल गमगीन हो गया था। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची कच्छवां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी क...