लखीसराय, जुलाई 16 -- लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के अशोक धाम राजौना चौकी में मंगलवार को सांप काटने से वृद्ध के मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान वार्ड संख्या एक निवासी स्व भज्जू साव के 60 वर्षीय पुत्र बनारसी साव के रूप में हुई है। वार्ड पार्षद पुत्र सह प्रतिनिधि नीरज कुमार ने बताया कि सुबह में बनारसी साव खेत गए थे, इसी दौरान सांप ने उनके पैर में काट लिया था। परिजन इलाज के जगह झाड़-फूक के चक्कर में रह गए जिसके कारण उनकी जान चली गई। मौत के बाद भी उन्होंने परिजन से मृतक का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराके आपदा विभाग से मिलने वाले मुआवजा का लाभ लेने का आग्रह किया। हालांकि परिजन पोस्टमार्टम के लिए भी तैयार नहीं हुए। ज्ञात हो सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्रखंड स्तरीय अस्पताल में सांप काटने के बाद बेहतर इलाज के साथ स्नेक बाइट वैक्सी...