फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। किशनपुर थाना के पौली गांव के मजरा गढवा में खेत पर पानी लगाने गए रिटायर्ड फौजी राजकुमार यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह खेतों में काम करते समय वह अचानक अचेत होकर गिर पड़े। पास के किसान ने घटना की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए ले गए, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हाल ही में सेवा निवृत्त हुए राजकुमार खेती का काम कर रहे थे। उनकी अचानक हुई मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई। चचेरे भाई की सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र में ठंड लगने से मौत की चर्चा है, जबकि वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं है। थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...