मुरादाबाद, मई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर में तेंदुए ने मंगलवार सुबह जंगल में खेत पर पानी लगाने पहुंचे किसान पर हमला बोलकर गंभीर घायल कर दिया। उसे राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। किसानों के घेरने पर तेंदुआ पुलिया के नीचे पाइप में जा घुसा। वन विभाग की टीम ने लगभग 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तेंदुआ पकड़ने में सफलता प्राप्त कर ली। तेंदुए की घेराबंदी का वन विभाग ने अभियान भी चलाया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आलमगीरपुर में मंगलवार की सुबह 7:30 बजे खेत पर पानी लगाने जा रहे किसान सुनील उर्फ सुखलाल 40 वर्ष पुत्र हरवंश पर तेंदुए ने हमला बोल दिया। पिछले दो पैरों पर खड़े होकर तेंदुए ने सुनील को पंजों से फाड़ना शुरू कर दिया। सुनील के चीख पुकार मचाने पर आसपास के खेतों में काम कर रहे दर्जनों किसान लाठी- डंडे, फाव...