उन्नाव, नवम्बर 25 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव के रहने वाले वृद्ध लाला पुत्र भगोले सोमवार दोपहर अपने खेत गए थे। जहां मृत अवस्था में उनका शव पड़ा मिला। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। तभी किसी ग्रामीण ने घटना की जानकारी शाम को पुलिस को दे दी। उसके बाद पुलिस ने मृतक लाला के बेटे राजकुमार की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि लाला की मौत सर्दी लगने से हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। लाला की मौत से आहत परिजनों का रो-रो कर बेहाल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...