फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 16 -- कंपिल, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार शाम घर के पास खेत में शौच के लिए गई एक युवती को गांव के ही चार दबंगों ने घेर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपियों ने युवती का मुंह दुपट्टे से बांधकर उसे बेबस कर दिया। परिजनों के मौके पर पहुंचने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता की मां द्वारा थाने में दी गई तहरीर के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब चार बजे उसकी पुत्री घर के पास ही सरसों के खेत की ओर गई थी। आरोप है कि तभी गांव के ही पूर्व प्रधान के पुत्र सहित चार युवकों ने एक राय होकर बुरी नीयत से उसे दबोच लिया। दरिंदगी पर उतारू युवकों ने युवती का ही दुपट्टा छीनकर उसका मुंह बांध दिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। युवती ने जब शोर मचाने का प्रयास किया, तो चीख-पुकार सु...