औरैया, नवम्बर 9 -- अयाना, संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए गई 18 वर्षीय युवती को एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया। परिजनों की खोजबीन के बाद भी युवती का कोई पता नहीं चला। मामले की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी पांच नवंबर की शाम करीब चार बजे घर से शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। उसी दौरान मिश्रपुर मानिकचंद निवासी भूरे नामक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। देर शाम तक जब बेटी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस टीम गठित कर युवती की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही युवती को ...