बाराबंकी, सितम्बर 16 -- निन्दूरा। बड्डूपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बड्डूपुर में तहरीर देकर सात लोगों पर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार वह 12 सितंबर की रात करीब आठ बजे वह खेत गई थी। उसी दौरान गांव का युवक उसका हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने लगा और काट लिया। महिला ने घटना की जानकारी उसकी नानी को दी तो उसने मुंह दबाकर धमकाया कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। इसके बाद आरोप है कि विपक्षी ने महिला को बुरी तरह पीटा। मारपीट में घायल हुई महिला का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...