बहराइच, नवम्बर 4 -- बहराइच। बौंडी थाने के एक गांव निवासनी 17 वर्षीय किशोरी गांव की ही अपनी हम उम्र सहेली के साथ शनिवार की सुबह 10 बजे खेत में कट रही धान की फसल के गठ्ठर बांधने को निकली। न वह खेत पर पहुंची न ही घर आई। चिंतित परिजनों ने लोकलाज के भय से मामले को छिपाए रख तलाश की। दोनों किशोरियों का कोई सुराग न लगने पर पीड़ित परिजनों ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। किसी को नामजद नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...