गोरखपुर, अगस्त 6 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की दोपहर में खेत गई किशोरी से गांव का युवक छेड़खानी करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे तो युवक भाग गया। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने छेड़खानी व पास्को एक्ट का मुकदमा दर्ज किया। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। क्षेत्र के एक गांव की 14 वर्षीया किशोरी सोमवार की दोपहर करीब दो बजे खेत गई थी। गांव का युवक चोलन खेत में पहुंचकर छेड़खानी करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर ग्रामीण पहुंचे तो वह भाग गया। किशोरी के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर गांव पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाई। देर रात तक थाने में सुलह समझौते का दौर चला। किशोरी के परिजनों के नहीं मानने और मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचने पर पुलिस ने मंगलवार को ...