सिद्धार्थ, मई 16 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में खेत खाली होते ही मिट्टी की खुदाई का कार्य तेज हो गया है। खुलेआम मिट्टी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली दिन व रात फर्राटा भरते देखी जा रही हैं। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से अवैध खनन कार्य पर अंकुश लगाने की मांग की है। डुमरियागंज थानाक्षेत्र के मैनहा, बगहवा नदी तट सहित आधा दर्जन चर्चित गांवों में लोडर व जेसीबी से मिट्टी खुदाई का कार्य रात के अंधेरों से शुरू होकर दिन के उजाले तक चल रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉली मिट्टी लादकर सड़कों पर तेजी से फर्राटा भरते हुए निर्माणाधीन भवनों व ईंट भट्टों पर मिट्टी गिराकर लौटते है। कभी-कभी मुसीबत इनकी तब बढ़ जाती है जब चौराहे पर शादी की गाड़ियों से लगे जाम में फंस जाते हैं। इससे वाहन चालकों से नोक झोंक भी हो जाती है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि मिट्टी खुदाई करन...