अंबेडकर नगर, जून 17 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के चितई पट्टी गांव में सोमवार की शाम खेत में लेबलर कर रहे किसान की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम सा मच गया है। चितई पट्टी गांव निवासी रणवीर (45) पुत्र राम बचन घर से दोपहर बाद ट्रैक्टर लेकर खेत को लेबलर करने के लिए निकले थे। गांव किनारे सूनसान स्थान पर खेत को समतल करते समय लेबलर मशीन में कुछ खराबी आ गई, जिसे वह उतरकर ठीक करने लगे, तभी अचानक लेबलर मशीन ऊपर उठ गई और वह उसी के बीच में फंस गए। काफी देर तक ट्रैक्टर एक ही स्थान पर खड़ा देख कर वहां मौजूद चरवाहे ट्रैक्टर के पास पहुंचे तो देखा रणवीर ट्रैक्टर में फंसे हुए हैं और उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर ग्रामीणों की भ...