मैनपुरी, जुलाई 27 -- वर्षा जल संचयन के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत जिले में खेत तालाब बनेंगे। जनपद में इस बार 55 खेतों को तालाब बनाने का लक्ष्य मिला है। किसान खेत को तालाब बनाएंगे इसके लिए उन्हें अनुदान भी दिया जाएगा। इच्छुक किसानों को योजना का लाभ प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इसके लिए किसानों विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा। जिला कृषि अधिकारी अविशांक सिंह चौहान ने बताया कि खेत तालाब योजना के अंतर्गत इस वर्ष जनपद में 55 खेतों को तालाब बनाने का लक्ष्य मिला है। खेत तालाब निर्माण के लिए किसानों को दो किस्तों में 52500 रुपये अनुदान विभाग द्वारा दिया जाएगा। पहली किश्त के रूप में 75 प्रतिशत और दूसरी किश्त के रूप में 25 प्रतिशत अनुदान की धनराशि दी जाएगी। किसानों को अपनी लागत से तालाब 22 से 20 मीटर लंबा-च...