कौशाम्बी, नवम्बर 24 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाने के जलालपुर शाना गांव में सोमवार दोपहर खेत के बंटवारे को लेकर दो सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया। मारपीट में बड़े भाई का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया। उसका बायां हाथ भी टूट गया। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस ने उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जलालपुर शाना गांव निवासी बांके लाल पुत्र मैकूलाल का खेत के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से छोटे भाई से विवाद चल रहा था। सोमवार दोपहर इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद छोटे भाई ने परिजनों के साथ मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उनके सिर में गहरी चोट आई, जिससे काफी खून बहा। पिटाई ...