बदायूं, नवम्बर 22 -- उघैती, संवाददाता। क्षेत्र में खेत की मेड़ तोड़ने और हमले के विवाद में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि विवाद के दौरान पिता और पुत्र पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। घटना नौ नवंबर दोपहर ऐपुरा गांव में हुई। यहां के रहने वाले जसनदंन पुत्र आशाराम ने बताया कि हमले के दौरान एक युवक के हाथ में गहरा घाव आया, जबकि बुजुर्ग पिता के हाथ-पैर टूटने जैसी गंभीर चोटें आईं। यूपी 112 पुलिस ने घायलों को सीएचसी बिसौली पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल बदायूं रेफर कर दिया गया। आरोप लगाया कि उसके खेत की मेड़ तोड़कर विपक्ष ने अपनी फसल बो दी थी। विरोध करने पर सभी लोग एकजुट होकर लाठी-डंडे, फावड़ा और फरसा लेकर हमला करने लगे। थाने में कई बार शिकायत देने के बावजूद का...