मऊ, नवम्बर 25 -- मुहम्मदाबाद गोहना, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सहुवारी गांव में खेत के विवाद को लेकर सोमवार को रास्ते में घेरकर दो भाईयों को उनके पटिदारों ने मारपीटकर घायल कर दिया। इस मामले में पीड़ितों ने गोलबंद होकर हमला करने का आरोप लगाकर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए घायल रामदुलारे यादव एवं उनके भाई प्रवीण यादव ने बताया कि सुबह खेत के बंटवारे को लेकर गांव के ही पटीदार पक्ष से समझौता हो गया था। इसके बाद दोनों भाई मुहम्मदाबाद गोहना बाजार के लिए निकले थे। तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और गोलबंद होकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों ने लाठी, ईंट और धारदार हथियारों से उन पर अचानक हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर व श...