फिरोजाबाद, जून 26 -- थाना फरिहा क्षेत्र में एक बुजुर्ग को अपने एक भतीजे के साथ रहना महंगा पड़ रहा है। उनके पास दस बीघा खेत को देख दूसरे भतीजे एवं उसके परिवार की नीयत खराब हो गई है। वह आए दिन बुजुर्ग के साथ संपत्ति को लकर गलत व्यवहार करते हैं। बीते दिनों भतीजे की पत्नी ने कुछ लोगों के साथ बुजुर्ग ससुर के साथ मारपीट की। पीपरिया निवासी भगवती प्रसाद पुत्र डंबर सिंह बघेल के कोई संतान नहीं है। उनके हिस्से में दस बीघा खेत आता है। भगवती प्रसाद अपने भतीजे वीरेंद्र के पास रहते हैं तथा वीरेंद्र भी उन्हें परिवार की तरह रखता है। खाने एवं रहने की व्यवस्था भी इस परिवार में होती है। इधर भाई के घर में चाचा को देख दूसरा भतीजा राजेंद्र अब भगवती प्रसाद से रंजिश मानने लगा है। बताया जाता है कि राजेंद्र की नजर भगवती प्रसाद के नाम में दर्ज खेत पर है। आरोप है कि ...