कौशाम्बी, जुलाई 7 -- सैनी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गनपा गांव निवासी नरेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसके पिता राम भजन शुक्रवार की सुबह खेतों की ओर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। इसी के बाद संदिग्धदशा में लापता हो गए। खोजबीन के बाद भी कहीं पता नहीं चल सका। इससे घरवाले अनहोनी की आशंका परेशान हैं। बेटे ने बताया कि अंत में सैनी थाने में पिता के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...