शाहजहांपुर, अगस्त 4 -- मदनापुर, संवाददाता। मदनापुर थाना क्षेत्र के मोहनिया गांव में खेत के बैनामे को लेकर एक परिवार के साथ मारपीट की गई। आरोपियों ने पीड़िता की बेटी पर राइफल तान दी और गाड़ी में बैठाकर ले जाने की कोशिश की। गांव वालों के जुटने पर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने सात नामजद और दो अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहिनिया गांव की रामादेवी ने थाने पर दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उनके 36 बीघा खेत को लेकर राकेश निवासी मझोला थाना मदनापुर और अशोक निवासी करकौर थाना जैतीपुर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा है। बावजूद इसके 25 जुलाई को मुन्ना सिंह, अरुण प्रताप सिंह, उपेंद्र प्रताप सिंह निवासी अली अकबरपुर थाना जैतीपुर ने धोखे से उक्त खेत का बैनामा करा लिया और कब्जा करने लगे। रामादेवी का आरोप है कि 29 जुलाई को शाम करीब चार ...