गंगापार, सितम्बर 10 -- मेजा के खीरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पालपट्टी के कोटर गांव निवासी गिरजा प्रसाद तिवारी उर्फ भार्गव तिवारी ने बताया कि हमारे बस्ती के लोगों को पक्की सड़क पर पहुंचने के लिए बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है जबकि हमारे बस्ती में सैकड़ो की संख्या से अधिक जनसंख्या निवास करती है। पक्की सड़क से हमारे घर को जाने वाली कच्ची सड़क की दूरी लगभग दो सौ से तीन सौ मीटर है पर आज तक इस पर मिट्टी तक नहीं डलवाया जा सका है। पक्की सड़क बनवाना तो दूर की बात है। हम लोग खेत के बीच में बने मेड पर से पक्की सड़क तक पहुंचते हैं।बारिश के समय में हम लोगों को अपने साधन साइकिल और मोटरसाइकिल को गांव के अन्य लोगों के दरवाजे पर खड़ी करना पड़ता है। घर आने जाने के लिए जूता चप्पल हाथ में लेकर कपड़ों को घुटने से ऊपर उठाकर के आना जाना होता है। वह...