कौशाम्बी, मई 28 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। पिपरी थाने के सेवढ़ा गांव में मंगलवार दोपहर खेत के बंटवारे को लेकर पट्टीदारों ने भाई बहन को डंडे से पीट दिया। घायलों ने थाने जाकर चार आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। सेवढ़ा गांव निवासी मोहित के मुताबिक पट्टीदार कुल्लू और शिवा लाल से खेत के बंटवारे को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। मंगलवार दोपहर इसी बात को लेकर पट्टीदार से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर कुल्लू उसका बेटा अजय, शिवकरन और आशीष ने मोहित को डंडे से पीटकर लहूलुहान कर दिया। बीच बचाव करने पहुंची बहन मानसी को भी जमकर पीट दिया। इससे दोनों घायल हो गए। शोर सुनकर लोगों को आता देख वह जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घायलों ने थाने में चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने ...