बदायूं, नवम्बर 25 -- बदायूं। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के एक ग्रामीण ने अपने शामिल खेत में लगे पेड़ों की कथित अवैध कटान और बिक्री के मामले में एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण का कहना है कि घटना न सिर्फ धोखाधड़ी का मामला है बल्कि उसे धमकाकर चुप कराने की भी कोशिश की गई।गांव कुरऊ के रहने वाले वेद प्रकाश सिंह ने एसएसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शामिल खाते के गाटा में लगे लगभग 35 पेड़, जो करीब सात वर्ष पुराने थे, रातों-रात काटकर बड़ी रकम में बेच दिए गए। उनका कहना है कि वे इस भूमि और पेड़ों के बराबर हिस्सेदार हैं, लेकिन बिना अनुमति उनकी गैर मौजूदगी में कटान करा दी गई। वेद प्रकाश ने बताया कि जब उन्होंने इस विषय में पूछताछ की तो उन्हें गालियां दी गईं और डराने-धमकाने का प्रयास किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लग...