बदायूं, अक्टूबर 17 -- कादरचौक। खेत के पास युवक का शव मिलने के बाद परिवार के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट न होने के कारण शव को सुरक्षित रखकर आगे की जांच के लिए भेजा गया है। वहीं युवक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के घटियारी गांव के जंगल का है। यहां के रहने वाले सोपाली 35 वर्ष पुत्र रुस्तम अपने खेत पर काम करने गए थे। इसी दौरान उनकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई और शव मौके पर पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने सोपाली की पीट-पीटकर हत्या करने की आशंका जताते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सोपाली के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़...