लखीमपुरखीरी, जुलाई 30 -- थाना क्षेत्र के ग्राम देहरा अजीतपुर में खेत के पानी को लेकर मंगलवार को हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग की घटना सामने आई, जिससे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही एक आरोपी को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्राम देहरा अजीतपुर निवासी रामनरेश और उनके पड़ोसी सरदार पाल सिंह के बीच खेतों की ऊंचाई-नीचाई को लेकर विवाद था। आरोप है कि जब पाल सिंह अपने ऊंचाई वाले खेत में खाद-पानी देता, तो नीचे स्थित रामनरेश के खेत में वह खुद ही बहकर चला जाता, जिससे विवाद बढ़ता गया। दोनों पक्षों में इसी मुद्दे को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट और फायरिंग में बदल गई। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताह...