रुद्रपुर, जनवरी 24 -- सितारगंज। खेत के चारों ओर तार-बाड़ कर छोड़े करंट से युवक की मौत हो गयी। जबकि एक अन्य ग्रामीण को गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया है। शुक्रवार को ग्राम पण्डरी निवसी 35 वर्षीय एजाज पुत्र बन्ने व 40 वर्षीय शकील पुत्र मुन्ने जंगल में लकड़ी बीनने गये थे। लौटते वक्त दोनों को खेत में करंट लग गया। दोनों को उप जिला चिकित्सालय में लाया गया। डॉक्टरों ने एजाज को मृत घोषित कर दिया। जबकि शकील को अस्पताल में भर्ती कराया है। शनिवार को पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए खेत में करंट छोड़ने वाले किसान के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...