रामगढ़, जून 1 -- चितरपुर निज प्रतिनिधि। शनिवार की सुबह बारलौंग गांव में करीब दस बजे एक खेत में खेत जोत रहा एक ट्रैक्टर 20 फीट गड्ढे वाले कुंवा में जा गिरा। बताया जाता है कि चालक बारलौंग निवासी इंद्र महतो द्वारा खेत की जोताई की जा रही थी इस दौरान ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया। जिससे ट्रेक्टर के साथ ड्राइवर भी कुंवा में गिर गया। इस हादसा में किसी की जान माल की छती नहीं हुई है। चालक भी बाल-बाल बच गया। ग्रामीणों के सहयोग से चालक को किसी तरह सुरक्षित कुआं से बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...