सीवान, अक्टूबर 9 -- सीवान। नगर परिषद के वार्ड संख्या आठ स्थित बिन्दुसार बुजुर्ग में खेतों के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज तार गुजर रही है। इससे गांव में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही डॉ. शहनवाज के पास 11 हजार वोल्ट की बिजली मेन रोड होते हुए पहुंचाई गई है। फिर भी खेतों के बीच से तार ले जाने का कोई औचित्य नहीं है। स्थानीय निवासी सुभाष सिंह कुशवाहा व शिवधारी दुबे ने विभाग से तत्काल इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते तार को सुरक्षित दिशा में नहीं मोड़ा गया, तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से क्षेत्र का निरीक्षण कर कार्रवाई की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...