चित्रकूट, नवम्बर 17 -- बहिल पुरवा थाना क्षेत्र के रामपुर तरौंहा गांव के मजरा सत्तूपुर में खेत की सिंचाई करते समय अधेड़ किसान की हालत बिगड़ गई। बेहोशी की हालत में परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने सर्दी की वजह से मौत होने की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सत्तूपुर निवासी 48 वर्षीय किसान शिवपूजन रविवार की शाम घर से खाना खाने के बाद खेत की सिंचाई करने गया था। सोमवार को तड़के उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया। सुबह पहुंचे परिजनों ने उसे अचेत अवस्था में खेत पर पड़ा पाया। आनन-फानन परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने रात में खेत की सि...