चित्रकूट, दिसम्बर 8 -- रैपुरा थाना क्षेत्र के देउंधा गांव के समीप मैकी मोड़ के पास हाईवे में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर लगने से घायल महिला किसान ने दम तोड़ दिया। वह गेहूं की बुवाई के लिए खेत की सिंचाई करने जा रही थी। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। देउंधा निवासी 45 वर्षीया बच्ची देवी के पति बच्चा की मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद से वह खुद ही खेती की जिम्मेदारी संभाल रही है। रविवार की दोपहर में वह गेहूं की बुवाई के लिए खेत की सिंचाई करने पैदल जा रही थी। मैकी मोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे घायल होने पर सीएचसी रामनगर से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था। यहां हालत में सुधार न होने पर डाक्टरों ने बाद में उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर प्रयागराज जा रहे थे।...