प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 15 -- कुंडा, संवाददाता। बटाई पर लिए गए खेत की सिंचाई करने गए किसान की भोर में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि उसे बचाने गए भतीजे और पत्नी को भी करंट का झटका लगा। कई बार बुलाने पर आरोपी ने बिजली के पोल से करंट काटा तब जाकर उसे निकाला जा सका। पुलिस पहुंची तो उसे इलाज को सीएचसी भेजा। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान के मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। हथिगवां थाना क्षेत्र के परानूपुर गांव निवासी 50 बनारसी लाल गांव के ही राम प्रवेश तिवारी का खेत बटाई (अधिया) पर लिया है। उसी खेत की सिंचाई वह रविवार से नहर के पानी से कर रहा था। सोमवार भोर में करीब तीन बजे वह खेत में पानी देखने गया। आरोप है कि पड़ोस के खेत मालिक विमलेश पाल ने अ...