बहराइच, अक्टूबर 28 -- मिहींपुरवा, संवाददाता। खेत की रखवाली को जा रहे किसान पर घात लगाए हमलावरों ने सोमवार की शाम ताबड़तोड़ लाठियों से पीट दिया। उसे उठाकर पटक दिया। वह गम्भीर घायल हो गया। किसान को लोग घर पहुंचा आए। रात में उसकी घर पर तबियत बिगड़ी तो तड़के अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मामूली विवाद के चलते हमलावरों ने युवा किसान को मार डाला। मृतक की पत्नी ने हत्या की तहरीर थाना मोतीपुर में दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मोतीपुर थाने के कुड़वा गांव निवासी रामनरेश लोध (40) पुत्र ढोड़े सोमवार रात अपने खेत की रखवाली को जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में घात लगाए लोगों ने उसे रोक गाली गलौज किया। विरोध पर हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई ।जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी चीख सुन जब तक परिजन पहु...