बदायूं, दिसम्बर 6 -- बदायूं। हजरतपुर थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे युवक पर दो लोगों द्वारा मारपीट के मामले में पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के नवादा वदन के रहने वाले पोशाकी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका 18 वर्षीय पुत्र करन तीन दिसंबर की रात लगभग 11.30 बजे गांव चितरी के जंगल में स्थित अपने खेत की रखवाली कर रहा था। उसी दौरान दो व्यक्ति वहां पहुंचे और करण के साथ गालीगलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने लाठी-डंडों और लात-घूसों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घर जाते समय आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने थाना हजरतपुर पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने महावीर पुत्र जैपाल और बाबा उर्...