पीलीभीत, सितम्बर 13 -- बिलसंडा। टाइगर रिजर्व की दियोरिया रेंज के अंतर्गत गांव शीतलपुर में धान की रखवाली कर रहे किसान की जान बाल बाल बच गई। खेत की रखवाली के दौरान ही बाघ आने से किसान बुरी तरह घबरा गया। किसी भागकर किसान ने जान बचाई। खेतों में पगमार्ग दिखे हैं। जिसके बाद लोग घबराहट में हैं। शीतलपुर गांव जंगल के बीचोंबीच हैं। यहां अक्सर वन्य जीवों की मौजूदगी रहती है। गांव के सरदार भगत सिंह अपनी खेत की रखवाली करने गए थे। कुछ ही दूरी पर उन्होने बाघ को टहलते देखा तो उनके होश उड़ गए। घबराहट में मुंह आवाज भी नहीं निकली। वो चुपचाप उल्टा पांव दौड़ पड़े। घर पहुंचे और परिजनों व ग्रामीणों को घटनाक्रम बताया। ग्रामीणों वन विभाग को सूचना दी। कुछ देर बाद वमकर्मी मौके पर पहुंचे। बड़ी तादात में किसान भी लाठी डंडे लेकर खेतों की ओर पहुंच गए। खेत पर कई जगह वन्यजीव ...