बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- खेत की रखवाली कर रहे किसान की गला रेतकर हत्या केस वापस नहीं लेने पर हत्या करने का लगाया आरोप सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में हुई घटना पुलिस ने पूछताछ के लिए एक को लिया हिरासत में फोटो : सरमेरा हत्या-सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में रविवार को रोते-बिलखते मृतक के परिजन। सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में रविवार की सुबह किसान की लाश मिली। गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या की गयी थी। चेहरे और गले पर कई जख्म मिले हैं। मृतक 58 वर्षीय किशोरी यादव हैं। शनिवार की रात खेत का पटवन करने के बाद रखवाली के लिए सड़क किनारे ही सो गये थे। सुबह लोगों ने उनकी लाश देखकर शोर मचाया। परिजनों की मानें तो गांव के ही लोगों ने केस वापस नहीं लेने के कारण उनकी हत्या की है। सूचना के बाद डीएसपी मो. नुरुल हक, सर्किल इ...