मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- बिलारी थाना क्षेत्र के गांव अल्हेदादपुर उर्फ देवा नगला में धान के खेत की रखवाली कर रहे किसान वीरपाल (40) की गला घोटकर हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर सीओ बिलारी अशोक कुमार और एसएचओ उदय प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर पोस्टमार्टम कराके शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या करने की पुष्टि हुई। हालांकि परिवार ने किसी प्रकार की रंजिश से इनकार किया है। ऐसे में हत्या के कारण और हत्यारोपी का पता लगाने के लिए पुलिस टीम जांच कर रही है। थाना बिलारी के गांव अल्हेदादपुर उर्फ देवा नगला निवासी (40) वीरपाल सिंह खेतीबाड़ी के साथ ही मजदूरी करता था। परिवार में पत्नी और तीन बेटियां गौरी, उपासना व भावना हैं। बताया कि बीते दिन से वीरपाल के खेत में धान...